kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya
Nadda ji

Campaigns & Issues

पूरी दुनिया ने देखी #MPkiDiwali की रोनक

#MPkiDiwali को लेकर मैंने अपने प्रदेश वासियों से दिवाली के सुंदर क्षणों को पूरी दुनिया के साथ साझा करने का आह्वान किया था। लोगों इस आवाहन को स्वीकारा, और उनके द्वारा हजारों की संख्या में मुझे सुन्दर-सुन्दर छवियाँ भेजी गई। प्रदेशवासियों द्वारा अपलोड की गई छवियों में से कुछ विशेष, छवियों को मेने एल्बम में जोड़ कर अपने फेसबुक पेज के माध्यम से शेयर किया। #MPkiDiwaliअभियान के माध्यम से पूरी दुनिया भर के लोग, मध्य प्रदेश की दीपावली की रौनक़ को देख सके और हमारी संस्कृति को महसूस कर सके।