जिनके अभिनय का सिक्का देश में ही नहीं विश्व में माना गया है उस महानायक के जन्मदिन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां! अमिताभ बच्चन सिर्फ देश के लिए ही नहीं हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं! अमिताभ जी ने पर्दे पर जो भी किरदार निभाया उसे जीवंत कर दिया. आज उनके जन्मदिन पर मैं जानना चाहूँगा कि उनका कौन सा किरदार आपका सबसे पसंदीदा है?