विवादों से नहीं विकल्पों से होंगे मसले हल
हाल ही में दो भारतीय सैनिकों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बर्बर हत्या हुई जो कि वाकई बहुत दुखद घटना है और पूरा देश इस घटना से आक्रोश में है. हमें हर घटना से सीख लेनी चाहिए और उपाय ढूँढना चाहिए ना कि समस्या पर लगातार बहस करना चाहिए. भारत-पाक सीमा 678 किलोमीटर लम्बी है और अगर पूरी सीमा पर होटल, मॉल्स, हॉस्पिटल या बिज़नस सेंटर्स की तरह CCTV कैमरालगा दिया जाए तो लगभग 2000 कैमरा में पूरी सीमा पर निगाह राखी जा सकती है और ऐसी घटनाओं से भविष्य में बचा जा सकता है या इनसे बेहतर रूप से निपटा जा सकता है.
जिन दो सैनिकों की जान गयी हम उन्हें वापस नहीं पा सकते परन्तु आगे ऐसा न हो उसके लिए प्रयास कर सकते हैं और वो हमें तुरंत करना चाहिए. आज पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तानी सैनिक या आतंकवादी कौन था इसके पीछे यह एक रहस्य है परन्तु आगे इस रहस्य को रहस्य नहीं रहने देना है.
मैं केन्द्रीय सरकार से CCTV कैमरा लगाने की दिशा में तुरंत कार्य करने की अपील करता हूँ. भारतीय सेना के साहसी-निडर वीरों को मेरा सलाम!