Kailash Vijayvargiya blogs Prime Minister's Interview - Kailash Vijayvargiya Blog
kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya
Nadda ji

Prime Minister’s Interview

प्रधानमंत्री जी का साक्षात्कार

कुछ लोगों का जन्म ही होता है इतिहास रचने के लिए, उनके हर कदम पर एक नया कीर्तिमान खड़ा होता है उनके स्वागत के लिए। ऐसे युग पुरुष प्रकृति, सदियों में एक ही बनाती है जो आने वाली कई सदियों तक एक मिसाल बन जाते हैं। ऐसे ही एक युग पुरुष हैं हमारे मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी।

अभी हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार दे कर इतिहास रच दिया क्योंकि इतिहास में पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री द्वारा किसी निजी चैनल को इंटरव्यू दिया गया था। खुद को प्रधानमंत्री की बजाए प्रधान सेवक कहलाना पसंद करने वाले माननीय मोदी जी ने ना सिर्फ हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया बल्कि अपनी हर बात को सलीके से रखा भी।

चाहे वह विदेश नीति पर सवाल होचाहे वह NSG का मामला होकाले धन का मुद्दा होपाकिस्तान से रिश्ते हो या संसद में विपक्ष के तौर तरीके की बात हो हर सवाल पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपनी बात रखी। हमे आशा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे भी देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहेगा।