Kailash Vijayvargiya blogs admin, Author at Kailash Vijayvargiya Blog - Page 18 of 19
kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya
Nadda ji

…kyoonki ve hee to mere sanskaar purush the !!

…………..क्यूंकि वे ही तो मेरे संस्कार पुरुष थे !!

सुदर्शन जी का अचानक हमारे बीच से जाना ठीक वैसा ही है जैसे बहुत बड़ी भयानक भीड़ में बच्चे का हाथ थामे पिता का गुम हो जाना होता है. हमारे राष्ट्र, हमारे धर्म, हमारी विरासत और हमारे विज्ञान से जितना प्रेम उनको था उतना ही प्रेम वे युवा पीढ़ी को करते थे. वे चाहते थे कि युवा पीढ़ी भी वैज्ञानिक विरासत पर उतना ही गर्व करे. मध्यप्रदेश शासन में विज्ञान व तकनीकी मंत्री का दायित्व जब मुझे मिला तो मैंने पाया कि वे निरंतर व्यक्तिगत रूप से मुझ में और विभाग में रूचि रख रहे हैं. हमारे आस-पास बिखरा प्लास्टिक और पॉलिथीन जमीन की उर्वरता तो समाप्त कर ही रहा है, वह पर्यावरण को भी असीम क्षति पहुंचा रहा है, इसलिए इसका सकारात्मक उपयोग होना चाहिए, यह सोचकर सुदर्शन जी ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने की एक ‘प्रोजेक्ट रिपोर्ट’ बनवाई थी. इस रिपोर्ट के किर्यान्वयन पर वे सरकारों से सक्रिय व सतत संपर्क बनाए हुए थे. देश, समाज व व्यक्ति की आर्थिक आत्मनिर्भरता की चिंता वे प्रति क्षण  करते थे. कम से कम भूमि में अधिक, लाभदायी और स्वास्थ्यवर्धक खाद उत्पादन पर काम कर रहे कृषि वैज्ञानिक सुदर्शन जी के विशेष स्नेह पात्र होते थे.

विज्ञान और वैज्ञानिक विरासत को आत्मनिर्भरता का साधन बनाने पर सुदर्शन जी ने अनुपम काम किया है. उनके व्यक्तित्व का यह पक्ष कई लोगों को बाद में पता चला, किन्तु भाषा , दर्शन , इतिहास, राजनीति और धर्म के प्रकांड विद्वान के रूप में हमने उन्हें अपने बचपन से देखा है. साठ के दशक में मध्यभारत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रहे थे. अपने नाम के अनुरूप ही ‘सुदर्शन’ और पठन पाठन में पारंगत सुदर्शन जी अत्यंत ही प्रभावी और लोकप्रिय प्रचारक थे. विश्वविद्यालयों के विद्वान प्रध्यापक और तेजस्वी छात्र उन्ही दिनों संघ से जुड़े थे. हमारी पीढ़ी ने सम्पूर्ण “इंसायक्लोपीडिया ब्रिटानिका” सुदर्शन जी के पास ही देखी थी. वे सन्दर्भ के लिए उस ग्रन्थमाला का नियमित अध्ययन करते थे. अपनी अनुपम बौद्धिकता, पढने, लिखने और अभिव्यक्त करने की अद्भुत क्षमता को उन्होंने मा. सुरेश जी  सोनी सहित हजारों-हज़ार स्वयं सेवकों में अंतरित किया है.

विराट हिन्दू समाज के विराट स्वरुप के लिए सुदर्शन जी ने आजीवन अथक प्रयास किए थे. सत्तर व अस्सी के दशकों में कई कारणों से सिख समाज में अलगाव का भाव आया था. स्व. इंदिरा जी की हत्या के बाद हुए दंगों ने इस अलगाव की खाई को और चौड़ा किया था. तब सुदर्शन जी ने सिख समाज में जाकर जो बातें की व ऐतिहासिक तथ्यों के साथ उन्हें विराट हिन्दू समाज का अभिन्न अंग बताया, उन्हें सुनकर सिख विद्वान भी कह पड़े कि सुदर्शन जी के पास हमारे धर्म का ज्ञान हमसे ज्यादा है. पिछले वर्ष उन्होंने इसी क्रम में एक आयोजन छत्तीसगढ़ में किया था. विभिन्न पंथ व पूजा पद्दति को मानने वाले हिन्दू समाज के ही सभी अंगों को एक साथ बैठाकर यह विमर्श किया था किभारत में रहने वाला, भारतमाता को प्रणाम करने वाला और यहाँ जीवन यापन करने वाला हर व्यक्ति ‘हिन्दू’ है.

इंदौर, मध्यप्रांत व मध्यप्रदेश सुदर्शन के असीम स्नेह के पात्र सदैव रहे थे. उनकी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चशिक्षा यहीं हुई थी. यहीं पहले बुंदेलखंड और बाद में मध्यप्रान्त मालवा में वे संघ के प्रचारक रहे थे. उनके एक शिक्षक डॉ. एस. एम. दासगुप्ता अपने जीवन भर उन्हें स्मरण कर गर्व से कहते थे कि मैं सुदर्शन का शिक्षक रहा व वे मेरे श्रेष्ठ विद्यार्थी थे. सुदर्शन जी के नीजी मित्र व सहपाठी शिरू भैया (मा. श्री गोपाल जी व्यास) की ही पुस्तक ‘सत्यमेव जयते’ के विमोचन हेतु वे रायपुर गए थे. वहां प्रातः शाखा में जाकर ध्वज प्रणाम व प्रार्थना के बाद प्राण त्याग कर सुदर्शन जी ने साबित किया कि वे भारत माता के योग्य पुत्र थे. उनकी अंतिम इच्छा भी यही थी कि प्राण त्याग के समय वे भारत माता कि प्रार्थना करते रहें.

मैं, प.पू. सुदर्शन जी के लाखों लाख प्रिय व अनुयायी स्वयं सेवकों में से एक हूँ. उनसे जब भी पिछले कुछ वर्षों में मिला, तो वे साथ खड़े अन्य लोगों से मेरा परिचय कराते हुए इंदौर के पित्रपर्वत का स्मरण बिना भूले करते थे. उस समय मुझे अपना जीवन धन्य लगने लगता था, क्यूंकि वे ही तो मेरे संस्कार पुरुष थे..

Kailash Vijayvargiya wishing Narendra Modi on his Birthday

Kailash Vijayvargiya wishing Narendra Modi on his Birthday

दृढ़ व्यक्तित्व के धनी,

अपार ऊर्जा के स्त्रोत,

नव विचारधारा के संवर्धक,

प्रभावशाली कार्यसाधक,

नरेन्द्र मोदी जी को मेरी ओर से

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

‘Desh kee sehat’ ab aapake haath mein hai !!

‘देश की सेहत’ अब आपके हाथ में है !!

कैंसर, डायबीटीज, एड्स, इन्फर्टिलिटी, मालन्यूट्रीशन, ओबेसिटी, हार्ट अटैक जैसी कई बीमारियाँ देश में बहुत तेज़ी से फैलती जा रही हैं. पिछले एक दशक में उनके आंकड़े चौका देने वाले स्तर तक पहुँच गए हैं. जिस तरह आम नागरिकों की ज़िन्दगी पर हर तरफ से दबाव पड़ रहा है उसका असर सेहत पर पड़ना तो स्वाभाविक है. देश वाकई भ्रष्टाचार और आर्थिक अव्यवस्था की बिमारी से बुरी तरह पीड़ित है, जो कि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जन-जन की सेहत के लिए हानिकारक होता जा रहा है.

हर स्तर पर आगे बढ़ने की होड लगी है और डार्विन की थियोरी ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ (Survival of the Fittest) जैसे हर पल सिद्ध होती दिखाई दे रही है, बस फर्क इतना है कि पहले चुनौती प्रकृति की दी हुई थी और अब इंसानों की. मानव द्वारा किए गए विकासों ने ज़िंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ जटिल भी बना दिया है और अब लालसा एक महामारी की तरह फ़ैल गई है. अब इतने तनाव में शरीर स्वस्थ कैसे रह सकता है…?

जीवनशैली के साथ ही खान-पान और हवा-पानी भी पहले की तरह बिलकुल नहीं रहे, उन्हें भी इंसान ने प्रदूषित कर दिया है. आज किसान द्वारा फसल की ज्यादा पैदावार व कीमत पाने और उन्हें अच्छा दिखाने के लिए किए गए प्रयास यानी पेस्टीसाइड्स और फर्टिलाइज़र्स का अत्यधिक मात्रा में उपयोग हम सभी को स्वास्थ्य से दूर और बीमारियों के करीब ले जा रहा है. और इतना ही नहीं, इन सभी के फल स्वरूप इंसान के शरीर में विभिन्न प्रकार के नए विकार भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए सिर्फ चिकित्सा का ही सहारा है.

वैसे तो कहा जाता है कि ‘प्रीवेंशन इज़ बेटर देन क्योर’ (Prevention is better than cure) परन्तु इन हालातों से बचना तो असंभव सा लगता है इसलिए चिकित्सा ही एक मात्र उपाय बचा है जिस पर निर्भर हुआ जा सकता है. आज भारतीय चिकित्सा सेवाओं में तकनीकी क्रान्ति देखी जा सकती है और इसका श्रेय सभी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को जाता है. आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर मैं आप सभी डॉक्टर्स से यह अनुरोध करना चाहूँगा कि अब सामाज में आए इन विपरीत परिवर्तनों को परास्त कर आप ही एक नवीन स्वस्थ समाज का निर्माण करें. लोगों में जागरूकता फैलाकर उन्हें तनाव से लड़ने के कुशल तरीके सिखाएं और संतुष्ट रहने की प्रवृत्ति को जन-जन की आदत बनाएँ.

डॉक्टर्स डे की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !!

Embarrassment between freedom, respect and security !!

आज़ादी, सम्मान और सुरक्षा के बीच कशमकश !!

नारी जाती को भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही पूजा गया है और हर रिश्ते में उसकी एक अहम भूमिका रही है. नारी सम्मान की यह परिभाषा पीढ़ी दर पीढ़ी हमें परवरिश में मिली है. वैसे तो भारतीय समाज पुरुष प्रधान माना जाता है परन्तु अगर ध्यान से देखें तो यही पाएंगे कि घर की हर छोटी-बड़ी चीज़ हो या दूर-करीब का रिश्ता, उसे संभालने की ज़िम्मेदारी नारी ही निभाती है चाहे वो माँ के रूप में हो या पत्नी, बहन, दादी. यहाँ तक कि नई पीढ़ी की परवरिश की ज़िम्मेदारी भी नारी के हाथ में ही होती है तो वो अपने बेटे को कभी स्त्री जाती का अपमान करना तो नहीं सिखा सकती. हर घर में नारी के इस सम्मान को बरक़रार रखने के लिए हर धर्म में भी ऐसे उपदेश दिए गए हैं जो पुरुष को मानसिक रूप से नारी के सम्मान के लिए तैयार करते हैं. यहाँ तक कि हिंदू धर्म में नारी के विभिन्न रूपों को देवी की उपमा भी दी गई है और नौ दिन का सबसे बड़ा त्यौहार, नवरात्रि भी नारी की पूजा व सम्मान में मनाया जाता है. परन्तु मुझे वर्तमान परिवेश देखकर यह सोचने में आता है कि ऐसी क्या परिस्थियां होती होंगी कि पुरुष शारीरिक व मानसिक रूप से नारी के सम्मान का हनन एवं दुष्कृत्य करने पर उतर जाता है?

पिछले कुछ वर्षों में बलात्कार के मामले देश में कई गुना बढ़ गए हैं और हाल ही में गुवाहाटी में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना ने मेरे अंतर्मन को झकझोर दिया. काफी सोचने पर मुझे पूरी अवस्था साफ़ दिखने लगी और सामाजिक संरचना में आए परिवर्तनों के विकार चिंतित करने लगे. युवा पीढ़ी का पश्चिमी सभ्यता की ओर झुकाव, बच्चियों का अव्यवस्थित वस्त्र पहनना, देर रात तक अकेले घूमना, पार्टीज़ में शराब पीना और लड़कों का शराब पीना, सेक्स के प्रति अधिक झुकाव व शराब पीकर बहक जाना, यह सभी इतना आम हो गया है कि आज किसी को भी इसमें कुछ गलत नज़र नहीं आता परन्तु इनके दुष्परिणामों का किसी ने सोचा ही नहीं. लड़कियों का असभ्य वस्त्र पहनना कहीं न कहीं लड़कों के लिए उत्तेजक होता है और खास तौर पर तब जब वो खुद शराब के नशे में हैं. ऐसे में लड़कों के बहकने और गलत कदम उठाने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. स्वयं को सुरक्षित करने के लिए लड़कियों को भारतीय एवं सभ्य वस्त्र पहनना चाहिए ताकि ऐसी अमानवीय हरकत की सम्भावना कम से कम हो जाए और लड़कों की नज़र में उनका सम्मान बरक़रार रहे. लड़कियों को कोशिश कर रात से पहले घर आ जाना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें अपने साथ सरक्षा के लिए चिली स्प्रे या किसी प्रकार का कोई सुरक्षा हथियार ज़रूर रखना चाहिए ताकि आत्मरक्षा कर सकें..

हो सकता है मेरे विचार से कई युवा लडकियां सहमत न हों और उन्हें यह वस्त्र पहनने एवं घूमने-फिरने की आज़ादी का हनन लगे लेकिन यकीन मानिए दूसरों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता इसलिए आत्मसुरक्षा के लिए हमें स्वयं की जीवनशैली में ही परिवर्तन लाना होगा…

आशा है आप सभी मेरे विचारों को समझेंगे और आत्मसुरक्षा की तैयारी कर घर से निकलेंगी…!!

नारी शक्ति को मेरा शत-शत नमन !!

Reliance, A Super Power granting Powers to All!

आज रिलायंस की प्रगति पूरे देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए तैयार है…

रिलायंस जब रीटेल सेक्टर में आया था तब सभी ने काफी विरोध किया था. छोटे व्यापारियों और किराने व सब्ज़ी वालों का इसमें बहुत बड़ा नुक्सान था. उनके लिए रिलायंस का यह कदम पूरी तरह से हिला देने वाला था और इसलिए उनका विरोध करना बिलकुल उचित था पर आज नज़ारा कुछ और है. रिलायंस के आने से उन व्यापारियों पर कितना असर पड़ा यह बता पाना तो मुश्किल है किन्तु आज रिलायंस के आंकड़े देश के युवाओं और रोज़गार के अवसरों के लिए सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं.
मात्र पांच सालों में रिलायंस रीटेल ने 1300 स्टोर्स और 50,000 रोज़गार उपलब्ध करवाए जो कि वाकई सराहनीय है. इन आंकड़ों को देखकर उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है और आने वाले ३-४ सालों में कंपनी 40,000-50,000 का सेल टार्गेट कर रही है. इतना ही नहीं रिलायंस मार्केट्स के माध्यम से यह समूह किराना स्टोर्स और छोटे व्यापारियों को भी कम कीमत में उत्पाद उपलब्ध करने की पहल कर रहा है ताकि सबकी सामूहिक प्रगति हो सके.
यदि हम गहन चिंतन करें तो यह समझ सकेंगे कि भारत को विश्वशक्तियों के सम कक्ष लाने में मुकेश अम्बानी, आनंद महिंद्रा, रतन टाटा, नारायण मूर्ति, अज़ीम प्रेमजी, अनिल अम्बानी, सचिन बंसल, आदित्य बिरला, सबीर भाटिया जैसी महान शक्सियतों की अहम भूमिका है. मगर मैं आपका ध्यान इस बात पर ले जाना चाहता हूँ कि इन महान हस्तियों के साथ ही देश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, किसान, कर्मचारी, गृहिणी और आप सभी का अपने-अपने स्तर पर ईमानदारी से अथक प्रयास करना, देश के लिए कुछ करने का जज्बा और परिवार व समाज की प्रगति के लिए समर्पण, देश को इस स्तर पर लेकर आया है. मैं यह मानता हूँ कि हम एक दिन अवश्य विश्वशक्ति बनेंगे.

क्या आपका भी यही मानना है ??

Ban on Arbitrary Government Decisions is the Ban on Common Man’s Struggles!

सरकार की मनमानी और हमारे संघर्षों का ‘बंद’ 

सरकार की मनमानी और हमारे संघर्षों का ‘बंद’ बंद- एक प्रतिक्रिया है जो हर आम आदमी के अन्दर छुपे क्रोध और सहनशक्ति को दर्शाती है. आज बात सिर्फ पेट्रोल की नहीं है, केन्द्रीय सरकार द्वारा की जा रही ज़्यादती की है जो आम ज़िन्दगी को हर तरफ से दूभर बना रही है. बात सिर्फ उन लोगों की नहीं जिनके पास गाड़ियाँ है उन लोगों की भी है जिनके पास गाड़ियाँ नहीं है. पेट्रोल के भाव सीधे Rs.7.5 बढ़ाकर क्या केन्द्रीय सरकार अप्रत्यक्ष रूप से सभी चीज़ों के भाव नहीं बढ़ा रही? क्या यह केन्द्रीय सरकार की साजिश है अन्य अहम् मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकाने की?

BEST OF LUCK TEAM OLYMPICS!

BEST OF LUCK TEAM OLYMPICS!

India is associated with the power of unity, democracy and diversity. But very important power which is a necessity of the modern era and should be taken into consideration is “manpower”. India being the second largest populated country has phenomenal strength as far as human resource is concerned. And this should form our foundation for a bright and successful future. As each individual constituting the population has the credentials and caliber to make the country proud in some way or the other. Their contribution towards various spheres shall be priceless.

It will be some among the many who will and want to create a niche for themselves in academics, politics, entertainment or sports for that matter. It’s us who shall add the feather to the crown. There are many who have brought laurels to the country in varied field but presently the attention is inclined more towards sports because of the entire mullah surrounding the Olympics, 2012.

If the pages of history are turned then what can be accounted is a very glorious Olympiad past. Going down the history, 1900 was the thresh hold year for India in Olympics in Paris. India was represented by Norman Pritchard in athletics and India bagged for the first time silver medals. And then after the gap of twenty years India participated yet again in Antwerp Olympics (1920) and Paris Olympics (1924) with eight members. Seeing the potential of the country ‘National Olympic Committee’ then, now ‘Indian Olympic Association’ was created in 1927. The following year of 1928 was exceptional year as Indian Hockey did not only participated and won gold medals but also retained it for next six consecutive years spanning twenty eight years from 1928-1956. The first gold medal was won under the captaincy of Jaipal Singh. After this the hiatus has been long of low profile but the spirits could not be boggled down. However, 2008 was the another year which could be reckoned with display of great sportsmanship, with India winning three Olympics medals in three different sports and also India won its first ever individual Olympic medal,  won by Abhinav Bindra. If the tally is done for the medals won in the yesteryears then the count is 4 silvers, 9 gold and 7 bronze. And the only motto of 2012 Olympics London is to increase the count of medals by leap and bound.

India is blessed with unbound potential which is gradually being tapped by various required sources. And this Olympic in London has kindled a hope of thousands that India shall hoist her flag of victory.  With hopes and aspirations piling all that can be done is to keep the fingers crossed and clasped as well. Like many the only thought rolling in the mind to give the best shot in London. Thus, all luck and best wishes are coming on the way to the Indian Olympic Squad and it’s a hope to see the headlines of leading daily echoing the achievement. Best of Luck shall be the synthesis of the topic.

Not only to celebrate Raksha Bandhan!

रक्षाबंधन को मनाएं ही नहीं निभाएं भी!

पुरातन काल से रक्षाबंधन का यह त्यौहार चला आ रहा है और हम इसे भाई-बहन के अनमोल रिश्ते का प्रतीक मानते आए हैं. बचपन से ही यह राखी का त्यौहार अपनी बहन की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है और हर भारतीय पुरुष के मन में एक पावन भावना को जन्म देता है. संस्कारों और संस्कृति ने भी स्त्री का सम्मान व रक्षा करने की ही शिक्षा दी है. इतना ही नहीं बल्कि हर स्त्री को माँ, बहन, बेटी व देवी का रूप भी माना गया है.

राखी की शुरुआत कृष्ण भगवान के समय से हुई थी. भगवान श्री कृष्ण को रणभूमि से लौटने पर चोट लगी थी जिसे देखकर द्रौपदी ने व्याकुल होकर, बहुत ही पवित्र मन से अपनी रेशमी साड़ी की किनार फाड़कर उनकी कलाई पर बाँधी थी. तभी से श्री कृष्ण ने द्रौपदी को अपनी बहन माना और उनकी सम्पूर्ण जीवन रक्षा की एवं चीरहरण के समय उनकी साड़ी को असीम कर भरी सभा में उनकी लाज बचाई. इसही प्रसंग से भाई की कलाई पर राखी यानी रेशम की डोर बाँधने की प्रथा चली जिसे हम आज तक रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में मनाते हैं. द्रौपदी वास्तव में भगवान श्री कृष्ण की बहन नहीं थी परन्तु भावनाओं से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं होता. और आज हम यही बात भूल रहे हैं. वर्तमान में रक्षाबंधन की परिभाषा सिर्फ स्वयं की बहन तक ही सीमित रह गई है. इस सभ्य समाज में सम्पूर्ण नारी जाती की रक्षा करने की प्रथा नहीं रही और शायद इसही के परिणाम स्वरूप इन दिनों भरी सड़क पर लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार होने की कई घटनाएं सामने आई जिनमें सड़क पर खड़े लोग तमाशा देखते रहे पर किसी ने मदद नहीं की. क्या सड़क पर किसी लड़की के साथ ऐसी अमानवीय घटना होते देख आपका दिल नहीं दहलता? क्या आपके अंदर का भाई आपको झकझोरता नहीं? क्या ऐसे लोगों के विरुद्ध कदम उठाने के लिए आप स्वयं की बहन के साथ ऐसा होने का इन्तज़ार कर रहे हैं?

हर लड़की किसी की बहन होती है और राखी का फ़र्ज़ निभाने के लिए हर लड़की की सुरक्षा करना आवश्यक है. जब समाज में हर व्यक्ति ऐसा सोचेगा तभी हर बहन सुरक्षित होगी और लड़कियों के लिए एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो पाएगा. क्या आप मेरी बात से सहमत नहीं? क्या राखी का त्यौहार मनाने मात्र से हम अपनी बहनों को सुरक्षित रख पाएंगे?

आप सभी से मेरा इस राखी पर यही अनुरोध है कि आप रक्षाबंधन मनाएं ही नहीं निभाएं भी! रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ!!

Necessity Denied! What’s Next?

मूलभूत ज़रूरतों को भी पूरा करना हुआ दूभर…

पहले पेट्रोल के भाव और अब डीजल व रसोई गैस सिलेंडर, क्या प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन को डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने की बात सोचने से पहले लाखों लोगों की दयनीय स्थिति नहीं दिखाई दी? क्या राजकोषीय घाटा आम नागरिकों की ज़िन्दगी से बढ़कर हो सकता है? अगर इस तरह महंगाई बढती ही जाएगी तो कहीं ऐसा न हो कि मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करते-करते देश का सबसे बड़ा मध्यम वर्ग भी गरीबी रेखा के नीच आ जाए…

सरकार द्वारा संसद में कहा गया है कि डीज़ल की कीमतों को बाजार के हवाले करने के लिए सैद्धांतिक रूप से फैसला लिया जा चूका है. पर क्या इस फैसले के दुष्परिणामों के बारे में किसी ने गौर से सोचा? नियंत्रण हटने से निश्चित ही डीज़ल के भावों में बढ़ोतरी होगी और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ट्रांसपोर्ट का भाव बढ़ने से रोज़मर्रा की हर चीज़ महंगी होगी. इतना ही नहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो जाएगा.

क्या हम ऐसी ही केन्द्रीय सरकार चाहते हैं जो हमारी मूलभूत ज़रूरतों को भी हमारे लिए दूभर बना दे ??