Hyderabad Blasts
हैदराबाद में हुए ब्लास्ट की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. हादसे में मारे गए देशवासियों के परिजनों को भगवान शक्ति दें व केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें कि वह वास्तविकता में आतंकवाद के असली स्वरूप को समझे एवं आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए कारगर कदम उठाए व आम नागरिकों को भयमुक्त वातावरण मुहैया करने के लिए दृढ संकल्पित होवें!