Kailash Vijayvargiya blogs Kailash Vijayvargiya: Unveiling the New Times West Bengal
kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya
Nadda ji

“Ibar Bungalow” – Now times West Bengal

“इबार बंगला ”- अबकी बार पश्चिम बंगाल

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत बनाए रखने हेतु लगातार दौरे कर रहे हैं और अभी भी वे तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल प्रवास पर थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनाव के नतीजों में भाजपा का वोट प्रतिशत भारी संख्या में बढ़ा है। राष्ट्र विरोधी ताक़तों को संरक्षण व वोट बैंक की राजनीति करने वाली तृणमूल सरकार ख़िलाफ़ लोगों में गुस्सा है और वे अब भाजपा में ही अपना विकल्प ढूंढ रहे हैं।

25 अप्रैल –

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी  ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी के एक छोटे गांव से पार्टी के विस्तार अभियान का शुभारंभ किया। इसी इलाके से 1960 के दशक के आखिरी बरसों में वामपंथी उग्रवाद शुरू हुआ था।

श्री अमित शाह ने मंगलवार को दार्जीलिंग जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया। शाह ने नक्सलबाड़ी इलाके के दक्षिण कटियाजोत गांव में राजू महाली के घर भोजन किया, एक सामान्य से दिखने वाले परिवार का आतिथ्य, प्रेम और उत्साह से भरपूर था।अमित शाह जी के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के सभी बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिसके उपरांत श्री अमित शाह ने बूथ नंबर. 93 में माँ भारती, श्री श्यामा प्रसाद मुख़र्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चरणों में वंदन कर, कार्यकर्ताओं की बैठक ली। माननीय अमित शाह जी ने इंदूर स्टेडियम, सिलीगुड़ी में जनता को संबोधित भी किया।  

नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है; जहाँ देखो वहां केवल गरीबी ही नज़र आती है। जनता की माने तो तृणमूल नेता वादे तो काफी बड़े बड़े करते  है, जब वो वोट मांगने आते  हैं। परन्तु उसके बाद कभी दिखाई नहीं देते। यहाँ इन ग़रीबों की समस्याओं को सुनने वाला यहाँ कोई नहीं हैं।

26 अप्रैल –

श्री अमित शाह न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले बल्कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से भी सहर्ष भेंट की।

जब मैने पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के साथ बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके साथ ही क्षेत्र के निवासियों से घर-घर जाकर भेंट की तो इस दौरान यह देखकर बहुत दुःख, अफ़सोस तथा रोष हुआ कि…

ममता बनर्जी, जो कि बंगाल की मुख्यमंत्री और भवानीपुर की विधायक भी हैं,

उनके खुद के क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएँ तक यहाँ उपलब्ध नहीं है।

भवानीपुर की जनता सरकार की अनदेखी से त्रस्त आ चुकी है। जहाँ भी गया वहां पर समस्याओं का अंबार देखने और सुनने को मिला। तृणमूल सरकार केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने व्यस्त है, उन्हें जनता की कोई प्रवाह नहीं है। अगर मुख्यमंत्री के स्वयं के क्षेत्र की यह दुर्दशा है तो आप पूरे राज्य का अनुमान लगा पा रहे होंगे।  

 

न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता में हमने माननीय अमित शाह जी के साथ घर घर जा जाकर रहवासियों से मुलाक़ात की…साथ ही हम सभी के प्रेरणास्त्रोत… शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के निवास स्थान “आशुतोष मुखर्जी स्मारक संस्थान” में माननीय अमित शाह जी के साथ जाने का अवसर प्राप्त हुआ।

पार्टी इस साल दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष मना रही है और इस साल को पार्टी ने विस्तार कार्यक्रम के रूप में भी मनाने का फैसला किया है। जिसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से की गई; जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के 3 दिनों के प्रवास में बीजेपी की विचारधारा, गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता और सबका साथ, सबका विकास नारे के बारे में लोगों को बताया ।