अद्भुत प्रदर्शन, शानदार जीत
महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी ने अपना पहला फ्रेंच ओपन टेनिस खिताब जीत कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया. इस जोड़ी ने मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और पोलैंड की क्लॉडिया जांस लेगनेक की गैर वरीय जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराकर अद्भुत प्रदर्शन दिया..
आशा है महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा जैसे खिलाड़ियों की वजह से हमारी वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों की क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों में भी रूचि जाग्रत हो और भारत का नाम खेल के क्षेत्र में भी सर्वोच्च स्थान पर हो व आने वाले सालों में विश्वस्तर पर हमें कई पदक हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हो !!
मैं इन दोनों ही खिलाड़ियों के अथक प्रयासों, दृढ इच्छाशक्ति, समर्पण भाव और उत्कृष्टता हासिल करने की लगन को सलाम करता हूँ !!