Kailash Vijayvargiya blogs Sahara Group will soon make big investments in the field of the dairy industry in Madhya Pradesh - Kailash Vijayvargiya Blog
kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya
Nadda ji

Sahara Group will soon make big investments in the field of the dairy industry in Madhya Pradesh

Kailash Vijayvargiya, कैलाश विजयवर्गीय

कल रात इंदौर शहर को सहारा समूह के चेयरमेन श्री सुब्रतो राय व उनके परिवार की मेज़बानी करने का शानदार मौका मिला. उनकी व उनके परिवार जनों की सादगी व सहजता दिल छू गयी. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य उद्योगपति जैसे डॉ. रमेश जी बाहेती, संजय जी अग्रवाल, विजय जी सोनी, पिंटू जी छाबड़ा भी उपस्थित थे. श्री राय ने पूर्व रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

चर्चा के दौरान श्री सुब्रतो राय ने इंदौर व मध्य प्रदेश के शासन-प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहारा समूह का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश है. उन्होंने आश्वस्त कराया कि प्रदेश में बढ़ते विकास और अवसरों को देखते हुए सहारा समूह जल्द ही डेयरी उद्योग के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करेगा. श्री राय ने कहा कि इंदौर क्षेत्र निवेश के मामले में परफेक्ट है. इंदौर के आस-पास रियल स्टेट के निवेश पर भी श्री राय ने जोर दिया.

पहले आई टी क्षेत्र में बड़ी कंपनियों का इंदौर की तरफ रुझान और अब सहारा समूह की रूचि हमारी प्रगति का शुभ संकेत हैं. आशा है हम सभी के प्रयास इस ही तरह प्रदेश को उन्नति के पथ पर अग्रसर रखेंगे.