मध्यप्रदेश वन क्षेत्रफल में सभी प्रदेशों में अग्रण…
हाल ही में RTI द्वारा पूछने पर पर्यावरण और वन मंत्रालय ने वन क्षेत्रफल की जानकारी देते हुए रिपोर्ट (इंडिया स्टेट ऑफ़ फोरेस्ट रिपोर्ट, 2011) जारी की जिसके अनुसार देश में कुल 6, 90, 899 किलोमीटर्स वन क्षेत्रफल है जिसमें से 77, 700 किलोमीटर्स यानी 11.24 प्रतिशत वन क्षेत्रफल मध्यप्रदेश में है. चाहे बात टाईगर्स की हो या हिरण की मध्यप्रदेश वन्य-जीवन को बहुत खूबसूरती से संजोए है.
हम मध्यप्रदेशवासियों के लिए यह वाकई गर्व की बात है और आशा है हम आगे भी अपने पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे और मानव जाती के साथ-साथ वन्य-जीवों को भी सुरक्षित रखेंगे.