ब्रह्मांड के तेजमय सगुण रंगों की अनुभूति लेकर उन रंगों की ओर आकृष्ट हुए देवता के स्पर्श की अनुभूति लेना ही रंगपंचमी का उद्देश्य है। वैसे तो सम्पूर्ण भारतवर्ष में ही रंगपंचमी धूमधाम से मनाई जाती है। महाराष्ट्र में इस मौके पर कुछ जगहों पर दही-हांडी फोड़ने के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। वहीँ मेरे अपना इंदौर शहर अपने दामन में रंगपंचमी की कुछ अलग ही विशेषताओं को संजोए हुए है। इतने वर्षों में भारत के कई हिस्सों की रंगपंचमी देखी, पर बचपन से रंगपंचमी की जिस गैर (रंगारंग जुलूस) को देखकर मैं बड़ा हुआ, वो आनंद कहीं नहीं मिल…